
Share
वनमाली सृजन पीठ,भोपाल की सम्वाद पत्रिका के रूप में 'रंग संवाद' नामक त्रैमासिक पत्रिका ने अपने कुछ अंकों में ही भुत 'रंग संवाद' ने गहरी प्रवृति का काम करके दिखाया है. ख़ास तौर पर रंगमंच की दुनिया के आलेखों और ख़बरों को समेकित रूप प्रदान करती हुए ये पत्रिका पाठकों के बीच बहुत गहरी पेठ बना चुकी है. अभीतक पत्रिका का कोई शुल्क नियत नहीं किया है शायद ये पीठ द्वारा ही फिलहाल संचालित की जा रही है .ये अंक हाल ही निकला अप्रैल-जून अंक है.जिसे प्रख्यात रंगकर्मी बादल सरकार,फिल्म निर्माता मणि कॉल,'जनता पागल हो गयी है' के रचियता कामरेड शिवराम,प्रगतिशील पत्रिका वसुधा के सम्पादक कमला प्रसाद और फिल्म निर्माता और चित्रकार मक़बूल फ़िदा हुसैन को समर्पित करके निकला गया है. आवरण चित्र से ही आकर्षित करने वाला ये अंक आखिर...